गोरखपुर कच्ची शराब के मामले में आबकारी आयुक्त के निर्देश पर गोरखपुर आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह और उनकी टीम ने बांसगांव थाना क्षेत्र मे की छापेमारी, बांस गांव थाना क्षेत्र के गोपालपुर और गुआर ईंट भट्ठा के साथ ही ग्राम सजीवान ईंट भट्ठा पे छापेमारी की गई जिसमें ग्राम संजीवनी के ईट भट्टे पर दबिश के दौरान 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई साथ ही 200 किलो ग्राम लहान को मौके पे नष्ट किया गया,
आबकारी इंस्पेक्टर द्वारा आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत दो अभियोग भी पंजीकृत किए गए।
क्लिक कर देखें वीडियो