देश भक्ति से सराबोर नृत्य पा लोगों ने खूब बजाई तालियां
– सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया
संतकबीरनगर। सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूम-धाम से मनाया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मौजूद लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। क्लास में टीचर के पहुंचने से पहले विद्यार्थियों की मस्ती का नाटक रूपांतर देख लोगों ने तालिया बजाई। अशिक्षा कुंठा पर प्रहार करता नाटक सराहनीय रहा। देश भक्ति से सरोबर नृत्य पर लोगों ने खूब तालियां बजाई। रिकॉर्डर गीत की धुन पर छात्र छात्राओं ने अलग- अलग अंदाज में थिरक कर कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति रही। इससे पहले मुख्य अतिथि गया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केएन सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनीता पाठक और प्रोफेसर ओपी पांडेय का डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सविता चतुर्वेदी ने स्वागत किया। प्रोफेसर केएन सिंह ने कहाकि आज बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किया है। इससे अपना बचपन याद आ रहा है। बच्चों ने काफी मेहनत किया है। प्रोफेसर ओपी पांडेय ने कहाकि विद्यालय में बच्चे काफी अनुशासित है। बच्चे मन लगाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें और बेहतर अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करें। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, नितेश द्विवेदी, अभिनंदन त्रिपाठी, शरद त्रिपाठी, बबिता त्रिपाठी, तपस्या रानी सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।