पोस्टमार्टम कर महिला के शव से आंखें निकालने वाले दोनों डॉक्टर गिरफ्तार

पोस्टमार्टम कर महिला के शव से आंखें निकालने वाले दोनों डॉक्टर गिरफ्तार

 

बदायूं। महिला के शव से आंखें निकालने के मामले में गठित कमेटी की प्राथमिक जांच में दोषी मिले डॉ. उवैश और डॉ. आरिफ हुसैन को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इन्हीं दोनों ने पहली बार पोस्टमार्टम किया था। पहले से आंखें गायब होने का दावा करने वाले दोनों डॉक्टर प्रथम दृष्टया इसलिए संदिग्ध माने गए क्योंकि अपने कथन के विपरीत उन्होंने न तो परिवार वालों को सूचना दी थी और न ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र किया।

 

बता दें कि मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम रसूला निवासी पूजा (20) पत्नी जोगेंद्र ने रविवार को फंदे से लटककर जान दे दी थी। सोमवार दोपहर उसके शव का पोस्टमार्टम कादरचौक सीएचसी के डॉ. मोहम्मद उवैश और जिला अस्पताल के क्षय रोग विभाग में तैनात

डॉ मोहम्मद आरिफ हुसैन के पैनल ने किया था। पूजा के मायके वाले शव को लेकर अपने गांव अलापुर के कुतरई चले गए थे। चूंकि शव बॉडीबैग में था और ऊपर काली पन्नी भी लिपटी हुई थी, इस कारण मायके वाले भी महिला का शव सही से नहीं देख पाए थे। अंतिम संस्कार से पहले घर पर पार्थिव शरीर जब बैग से बाहर निकाला गया तो आंखें गायब मिलीं थी।

Previous articleजीवात्मा और परमात्मा का पावन मिलन है महारास:- पंडित ज्ञानचंद – नाथनगर के भिटहा में चल रहा है संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा
Next articleज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली ने एसडीएम सदर का पदभार ग्रहण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here