नेवास पहुंचे प्रबंधक भूमि अधिग्रहण गीडा व तहसील राजस्व टीम
तहसील क्षेत्र गीडा की अधिग्रहण क्षेत्र का होगा सीमांकन
गोरखपुर। पिपरौली
तहसील क्षेत्र के पिपरौली ब्लाक अंतर्गत नेवास गांव में गुरुवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा अनुज मलिक से नेवास गांव के काश्तकारों ने शिकायत किया कि गीडा द्वारा अधिग्रहित भूमि के बीच कुछ भूमाफियाओं द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। शिकायत पत्र मिलते ही मुख कार्यपालक अधिकारी ने टीम गठित कर सीमांकन के निर्देश पर प्रबंधक गीडा भूमि अधिग्रहण व तहसील राजस्व टीम नेवास पहुंची लेकीन मौसम खराब होने के कारण सीमांकन नहीं हो सका।
बताते चलें कि गीडा के तरफ से पिपरौली ब्लाक के अधिकांश गांवों में जमीन का अधिग्रहण किया गया है। नेवास में भी गीडा ने भूमि अधिग्रहित की है। मगर किसानों और गीडा के बीच सीमांकन नहीं किया गया। गांव के विजय शंकर ने सीईओ गीडा को पत्र दिए कि सीमांकन नहीं होने से विवाद हो रहा है। और हमारी जमीनों पर कब्जा को लेकर विवाद की नौबत आ रही है। पूर्व में तहसील प्रशासन द्वारा गिडा प्रशासन के न मौजूदगी में सीमांकन किया गया था जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है मामले को गंभीरता से देखते हुए सीईओ गीडा अनुज मलिक ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर सीमांकन करने का आदेश दिया जिसको लेकर गुरुवार को भूमि अधिग्रहण व तहसील राजस्व टीम विवादित भूमि सीमांकन करने पहुंचे पर मौसम खराब होने के कारण सीमांकन नहीं किया जा सका वही विवादित भूमि पर निर्माण कर रहे। लोगों को गीडा के मौजूद अधिकारियों ने निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक सीमांकन कार्य पूर्ण नहीं हो किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा।
सीईओ गिडा अनुज मलिक आईएएस
यह अधिकारी रहे मौजूद
एसीओ आर डी पांडे, प्रबंधक भूमि अधिग्रहण अभय मंगल सिंह, विवेक वर्मा सहायक प्रबंधक सिविल , मयंक मंगल सिंह, ज्ञानेश्वर शुक्ला, राजस्व कर्मी व तहसील प्रशासन से कानून को प्रमोद, सुनील सिंह सहित राजस्व टीम मौजूद रहे।