सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित हुईं शायरा नुसरत

सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित हुईं शायरा नुसरत

गोरखपुर। शब्दगंगा शुद्धि अभियान संस्थान व सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था उन्नाव की तरफ से शायरा नुसरत अतीक को सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र, मोमेंटो, अंगवस्त्र और 25 हजार रुपये प्रदान किया गया। नुसरत अतीक ने अपने बेहतरीन कलाम और पढ़ने के दिलकश अंदाज से देश-विदेश में अपना एक मुकाम हासिल किया है। सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Previous articleअधिवक्ताओं ने कर्मचारियों के ऊपर कराया मुकदमा दर्ज
Next articleएसआर इंटरनेशनल एकेडमी में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी की धूम -एमबीबीएस समोसा शाप,कृष्णा स्वीट्स,स्टूडेंट्स फास्ट फूड सेंटर और विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी छात्रों की प्रतिभा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here