सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित हुईं शायरा नुसरत
गोरखपुर। शब्दगंगा शुद्धि अभियान संस्थान व सृजन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था उन्नाव की तरफ से शायरा नुसरत अतीक को सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र, मोमेंटो, अंगवस्त्र और 25 हजार रुपये प्रदान किया गया। नुसरत अतीक ने अपने बेहतरीन कलाम और पढ़ने के दिलकश अंदाज से देश-विदेश में अपना एक मुकाम हासिल किया है। सृजन शिखर सम्मान से सम्मानित किए जाने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।