राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसीएम को सौपा ज्ञापन
गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संघ पुरानी पेंशन बहाली सहित 22 सूत्री मांग को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी के अनुपस्थिति में एसीएम को सौपा ज्ञापन आज उ0प्र0 मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट, कर्मचारी संघ उoप्रo शाखा – गोरखपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा व संघ के अन्य पदाधिकारियों तथा कलेक्ट्रेट कर्मचारीगण की उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय, पर्यटन भवन गोरखपुर में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 को संबोधित 22 सूत्रीय मांग का ज्ञापन प्रेषित किया गया। राजेन्द्र कुमार शर्मा तथा संघ के अन्य पदाधिकारियों द्वारा मुख्यतः पुरानी पेंशन को बहाल करते हुए अन्य वेतन विसंगतियों तथा ज्ञापन में वर्णित मांगों के संबंध में जिलाधिकारी, गोरखपुर महोदय द्वारा ज्ञापन को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर सर्व श्री विनय कुमार सिंह प्रान्तीय संप्रेक्षक, संतोष निषाद, चन्द्र मणि, पंकज श्रीवास्तव, रितेश शर्मा, सुग्रीव सहानी, राकेश पाण्डेय, दीनदयाल यादव, प्रशान्त तिवारी, राकेश मौर्या, रविन्द्र पाण्डेय, शिवकुमार मौर्या आदि सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे तथा विशेष कर महिला कर्मचारीगण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।