सूरज सिंह गोरखपुर सहजनवा….
सहजनवा मुख्यालय सहित नगर पंचायत सहजनवा, नवसृजित नगर पंचायत घाघसरा, वही नेवास के कुसमी ग्रामसभा में भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 में जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर केक काटकर और फूल माला अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया
डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू गावँ में हुआ था।भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है।उनकी भूमिका संविधान निर्माण में अतुल्य थी।साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही। इनके संधर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उक्त बातें पिपरौली ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव ने कही डॉ साहब भीमराव अंबेडकर के 132वी जयंती के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार,संचालन पन्ने लाल ने किया। ग्राम सभा के भावी प्रधान पद के उम्मीदवारों में मनेंद्र शाही बंटू ने डॉ भीमराव के विचारों पर ग्रामीणों में अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि हर बड़े बदलाव के लिए किसी न किसी को बढ़-चढ़कर के आगे आना होता है तभी सफलता को हासिल किया जा सकता है
इस के अलावा जिगिना, मिनवा, कुसमी सहित अनेक गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की झांकी निकाली गयी। जो सहजनवा मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर पार्क पहुची। इनके अनुयायी गाजेबाजे के साथ नृत्य करते तथा डॉ साहब अमर रहे गगन भेदी नारे लगा रहे थे।
कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा इस दौरान ग्राम प्रधान मुरारी लाल मौर्या, जनार्दन लाल श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, पूर्व प्रधान हरीनाथ शर्मा, सोनू सिंह पूर्वांचल, सरोज, दीपक, सोनू विश्वकर्मा ,सूरज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।