कार्यालयों में निजी कर्मचारी मिले तो होगी कार्रवाई : कमिश्नर

कार्यालयों में निजी कर्मचारी मिले तो होगी कार्रवाई : कमिश्नर

 

उत्तर प्रदेश।संतकबीरनगर। सरकारी कार्यालय में अगर कोई प्राइवेट व्यक्ति कार्य करते हुए पाया जाएगा तो संबंधित विभागाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। इसको लेकर कर्मचारियों में खलबली है और जो लोग प्राइवेट व्यक्ति रखकर कार्य करा रहे है उनकी मुसीबत बढ़ सकती है

इन कार्यालय की बढ़ सकती है मुसीबत

कलक्ट्रेट, तहसील कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय, सीएमओ कार्यालय, बीएसए कार्यालय आदि जगहों पर लोगों ने प्राइवेट व्यक्ति रखकर कार्य करा रहे है।

इसकी शिकायत जब शासन में पहुंचे तो अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार ने निर्देश जारी कर कहा है कि सरकारी कार्यालयों में प्राइवेट व्यक्तियों से कार्य न कराया जाए। ऐसी शिकायते संज्ञान में आने पर संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्रवाई होगी।

शासन के मनसा अनुरूप हों कार्य नहीं तो होगी कार्यवाही

शासन के इस निर्देश पर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। कुछ कर्मचारी तो कंप्यूटर पर बाहरी लोगों के जरिए कार्य भी कराते है। अब उन्हे इन व्यक्तियों को हटाना पड़ेगा।

Previous articleटोटका मामले पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह भोलेनाथ के भक्त हैं।
Next articleदेवरिया जिले में छह लोगों की हत्या, मचा कोहराम, पुलिस प्रसाशन अलर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here