गीडा के 36वें स्थापना दिवस का ट्रेड-शो समापन, छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरा रंग
गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 36वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय भव्य ट्रेड-शो एवं प्रदर्शनी का आज अंतिम दिन रहा। 29 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों द्वारा उद्घाटन किए गए इस आयोजन में प्रदेश एवं पूर्वांचल के उत्पादों को व्यापक मंच मिला।
सोमवार समापन दिवस पर गीडा क्षेत्र के केआईपीएम, आईटीएम, बुद्धा इंजीनियरिंग कॉलेज एवं डेंटल कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही इन कॉलेजों के छात्रों द्वारा तैयार वैज्ञानिक मॉडल, नवाचार एवं शैक्षणिक प्रोजेक्ट्स की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
कार्यक्रम के अंत में गीडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं विशेष कार्याधिकारी राम प्रकाश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गीडा प्राधिकरण के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय ट्रेड-शो में उद्यमियों, छात्रों एवं आमजन की भारी भीड़ रही। आयोजन ने न केवल औद्योगिक उत्पादों को बढ़ावा दिया, बल्कि युवा प्रतिभा को भी प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।















