अमित कुमार बने क्षेत्राधिकारी, एसपी-एएसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने आज प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपनिरीक्षक से क्षेत्राधिकारी पद पर पदोन्नत अमित कुमार को रैंक स्टार लगाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
पुलिस अधीक्षक ने अमित कुमार की प्रशिक्षण अवधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि नई जिम्मेदारी में भी वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियम राजशेखर पाण्डेय, पीआरओ दुर्गेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे और नव-पदोन्नत क्षेत्राधिकारी को शुभकामनाएं दीं।















