डीआईजी बस्ती ने ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर किया सामूहिक गायन
राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को मिली नई प्रेरणा
बस्ती। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र श्री संजीव त्यागी ने शुक्रवार को परिक्षेत्रीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सामूहिक गायन किया।
डीआईजी ने कहा, “‘वंदे मातरम्’ केवल गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता, एकता और मातृभूमि के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम में इसने जोश और त्याग की भावना जगाई थी, वही आज भी हमें देशसेवा के लिए प्रेरित करती है।”
इसके बाद सभी ने प्रोजेक्टर पर ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम और माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा।
कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।















