डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण सुरक्षा, सफाई और सीसीटीवी व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का किया निरीक्षण

सुरक्षा, सफाई और सीसीटीवी व्यवस्था पर दिए सख्त निर्देश

रायबरेली। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक बाहरी निरीक्षण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने वेयरहाउस की सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा इंतजाम, लॉग बुक और सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Previous articleमतदेय स्थलों के संभाजन पर डीईओ की बैठक: राजनीतिक दलों से 17 नवंबर तक आपत्ति मांगी अधिकतम 1200 मतदाताओं पर पोलिंग स्टेशन, सुविधा और पारदर्शिता पर जोर
Next articleडीआईजी बस्ती ने ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर किया सामूहिक गायन राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को मिली नई प्रेरणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here