डीएम ने खेत में उतरकर की क्रॉप कटिंग: धान की बंपर पैदावार, 54 कुंतल/हेक्टेयर तक उत्पादन

 डीएम ने खेत में उतरकर की क्रॉप कटिंग: धान की बंपर पैदावार, 54 कुंतल/हेक्टेयर तक उत्पादन

रायबरेली।
धान की पैदावार की हकीकत परखने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर सदर तहसील के विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कुचरिया पहुंचीं। उनकी देखरेख में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दो खेतों में क्रॉप कटिंग प्रयोग कर उत्पादकता का सटीक आकलन किया गया।

क्रॉप कटिंग के पूरे बिंदु:
– खेत 1 (गाटा संख्या 825): निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में कटाई → 19.500 किग्रा→ 45 कुंतल/हेक्टेयर
– खेत 2 (गाटा संख्या 751) निश्चित त्रिकोण क्षेत्र में कटाई → 23.260 किग्रा → 54 कुंतल/हेक्टेयर

डीएम ने स्पष्ट किया, “क्रॉप कटिंग रैंडम आधार पर होती है। कम उत्पादकता पर बीमा कंपनी किसानों को तुरंत मुआवजा देती है। इसलिए  सभी किसान फसल बीमा जरूर कराएं।”

मौके पर तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजपाल यादव लेखपाल विनोद कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान, कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

Previous articleडलमऊ महोत्सव 2025: गंगा आरती से भव्य शुभारंभ, खादी-हस्तशिल्प की रंगारंग प्रदर्शनी
Next articleडीएम की जनसुनवाई: फरियाद सुनी, त्वरित कार्रवाई के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here