डलमऊ महोत्सव 2025: गंगा आरती से भव्य शुभारंभ, खादी-हस्तशिल्प की रंगारंग प्रदर्शनी
रायबरेली।कार्तिक पूर्णिमा की पावन बेला में ऐतिहासिक डलमऊ कार्तिक मेला व महोत्सव 2025 का शुभारंभ मंगलवार सायं गंगा घाट पर वैदिक मंत्रों से गूंजती विशाल आरती के साथ हुआ। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने बनारस की मंडली द्वारा संपन्न आरती में श्रद्धालुओं संग पूजा-अर्चना कर मेले का उद्घाटन किया।
खादी-ग्रामोद्योग की चमकदार प्रदर्शनी
जूनियर हाई स्कूल मैदान में सात दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम हर्षिता माथुर ने किया। 100+ स्टॉलों पर खादी, ऊनी-रेशमी वस्त्र, हर्बल उत्पाद, मिट्टी के बर्तन, हस्तशिल्प, जैविक मसाले, अचार-पापड़, कालीन व हैंडीक्राफ्ट सजकर आकर्षण बने।
डीएम बोलीं, “स्वदेशी को बल, कारीगरों को रोजगार—इन आयोजनों का मकसद यही। सभी आएं, खरीदें, प्रोत्साहन दें।”
सांस्कृतिक संध्या में लोकधुनों का जादू
संस्कृति विभाग व स्थानीय कलाकारों ने भारतीय परंपरा की छटा बिखेरी। लोकनृत्य-गायन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
मौके पर सीडीओ अंजुलता, एडीएम सिद्धार्थ, एएसपी संजीव सिन्हा, सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी, सीएमओ नवीन चंद्रा, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, बीडीओ अशोक सचान, डीएफओ मयंक अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ सहित अधिकारी-जनप्रतिनिधि व गणमान्य उपस्थित रहे।















