साइबर अपराधों पर डीआईजी की सख्ती: त्वरित निस्तारण, जागरूकता अभियान अनिवार्य

साइबर अपराधों पर डीआईजी की सख्ती: त्वरित निस्तारण, जागरूकता अभियान अनिवार्य

गोरखपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एस. चनप्पा ने परिक्षेत्र कार्यालय में सभी जनपदों के साइबर सेल प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बढ़ते साइबर अपराधों पर सतर्कता, त्वरित कार्रवाई और जनजागरूकता पर जोर देते हुए सख्त निर्देश जारी किए।

डीआईजी ने कहा, “तकनीक बदल रही है, अपराधी नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस को दक्षता और तुरंत एक्शन से जवाब देना होगा।” हर शिकायत की गंभीर जांच, एफआईआर तुरंत दर्ज, धन रिकवरी के लिए बैंक-नोडल समन्वय मजबूत करें।

साइबर अपराधों में आर्थिक ठगी के साथ सोशल मीडिया दुरुपयोग, डेटा चोरी, फर्जी पहचान और महिला अपराध शामिल। डीआईजी ने चेताया, “पीड़ित को राहत और अपराधी को सजा यह प्राथमिकता है।”

लंबित मामलों की समीक्षा कर कमियां दूर करने के निर्देश दिए। हर जनपद में साइबर जागरूकता अभियान अनिवार्य स्कूल, कॉलेज, बैंक, ग्राम पंचायत स्तर पर ऑनलाइन ठगी से बचाव की ट्रेनिंग हो।

डीआईजी ने कहा, “1930 हेल्पलाइन और cybercrime.gov.in सबसे प्रभावी हथियार। अनजान लिंक-कॉल पर निजी जानकारी न दें।” शिकायत मिलते ही तत्काल एक्शन से धन वापसी संभव।

अंत में डीआईजी ने जोर दिया, “साइबर चुनौती को अवसर बनाएं सतर्कता, तकनीक और समयबद्ध कार्रवाई से जीत हासिल करें।” सभी साइबर सेल प्रभारी उपस्थित रहे।

Previous articleजमीन धोखा: कूटरचित गिरफ्तार
Next articleडीएम की सख्ती: निष्क्रिय आशाओं पर कार्रवाई न होने से डीपीएम को फटकार, लापरवाह डॉक्टरों को चेतावनी जारी करने के आदेश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here