मिशन शक्ति 5.0 में मेधावी छात्रा रिया बनी एक दिन की डीएम
रायबरेली। मिशन शक्ति 5.0 के तहत नारी सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल कायम करते हुए कक्षा 11 की मेधावी छात्रा रिया को मंगलवार को एक दिन की जिलाधिकारी बनाया गया। न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, मुराई बाग की इस होनहार छात्रा ने हाईस्कूल में 95.83% अंकों से जिला टॉप किया था। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ रिया ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए, जो युवा नेतृत्व की झलक था।कार्यक्रम में डीएम हर्षिता माथुर ने रिया को प्रशासनिक कार्यप्रणाली की बारीकियां सिखाईं, जिसमें जनता दरबार, फाइल निपटान और निर्णय प्रक्रिया शामिल थी। रिया ने उत्साह से कहा, “यह अनुभव मेरे सपनों को पंख देगा।
भविष्य में आईएएस बनकर समाज सेवा का संकल्प लूंगी।” यह आयोजन मिशन शक्ति के उद्देश्य नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को मजबूत करता है, जहां छात्राओं को प्रशासनिक भूमिकाओं से आत्मविश्वास जगाया जाता है।
इस अवसर पर सीडीओ अर्पित उपाध्याय, डीआईओएस संजीव सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने बताया, “ऐसी पहल से बालिकाओं में नेतृत्व की क्षमता जागृत होती है।
रिया जैसी प्रतिभाओं से जिला गौरवान्वित है।” यह घटना न केवल रिया के लिए प्रेरणा बनी, बल्कि पूरे जिले में युवा लड़कियों को प्रशासन के द्वार खोलने का संदेश देती है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऐसे कई कार्यक्रम चल रहे हैं, जो महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम हैं।