दशहरा उत्सव: डीआईजी बस्ती ने ली सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल

दशहरा उत्सव: डीआईजी बस्ती ने ली सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल

बस्ती। दशहरा मेले और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण बनाने के लिए डीआईजी बस्ती संजीव त्यागी ने मंगलवार को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पैदल गश्त की। एसपी अभिनंदन के साथ दक्षिण दरवाजा से मंगल बाजार होते हुए करुआ बाबा मंदिर तक भ्रमण कर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।भ्रमण के दौरान विसर्जन स्थलों तक पहुंचने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग, भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल, बिजली खंभों की गार्डिंग, घाटों पर गोताखोरों व जल पुलिस की ड्यूटी, साफ-सफाई तथा आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य दलों और एंबुलेंस की तैनाती पर विशेष जोर दिया।

संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि उत्सव सकुशल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी, पुरानी बस्ती थाना प्रभारी सहित पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। डीआईजी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे। कोई चूक नहीं होगी।”यह पहल न केवल उत्सव की भव्यता को बढ़ाएगी, बल्कि सामुदायिक विश्वास को भी मजबूत करेगी।

बस्ती पुलिस की सतर्कता से दशहरा का रंग-गुलाल शांति से खिलेगा, जो परंपरा और आधुनिक सुरक्षा का अनूठा संगम बनेगा।

 

Previous articleकोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्ता
Next articleमिशन  शक्ति 5.0 में मेधावी छात्रा रिया बनी एक दिन की डीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here