धनतेरस-दीपावली पर गोरखनाथ पुलिस सतर्क: अतिक्रमण हटवाया, इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने दी सख्त चेतावनी

धनतेरस-दीपावली पर गोरखनाथ पुलिस सतर्क: अतिक्रमण हटवाया, इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने दी सख्त चेतावनी

गोरखपुर। धनतेरस और दीपावली के त्योहारों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए गोरखनाथ पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर गोरखनाथ थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर जनता में सुरक्षा का भरोसा जगाया और चोर-उचक्कों को कड़ा संदेश दिया। त्योहारों के दौरान जाम से बचने के लिए पुलिस ने सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।गोरखनाथ रोड, गोरखनाथ ओवरब्रिज, लेबर चौराहा और नथमलपुर जैसे इलाकों में इंस्पेक्टर राय ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की।

इस दौरान सड़कों पर ठेले, खोमचे और साइकिल से फल बेचने वालों के अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान शुरू होते ही ठेले-खोमचे वाले इधर-उधर भागने लगे, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। थाना प्रभारी ने सख्त चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर ठेले-खोमचे जब्त कर कड़ी कार्रवाई होगी।पैदल गश्त के दौरान इंस्पेक्टर राय ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और किसी भी परेशानी में तत्काल पुलिस से संपर्क करने को कहा।

गोरखनाथ पुलिस की सड़कों पर सक्रियता और जनता से सीधा संवाद जनविश्वास को और मजबूत कर रहा है। यह अभियान त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleऊंचाहार हत्याकांड: सरकार पीड़ित परिवार के साथ, दोषियों पर सख्त कार्रवाई—राकेश सचान
Next articleमिलावटखोरों पर फूड विभाग का प्रहार: चौरीचौरा-सहजनवा में 260 किलो एक्सपायरी सोनपापड़ी नष्ट, 40 क्विंटल तेल सीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here