मिशन शक्ति 5.0: रायबरेली में रिया बनीं एक दिन की जिलाधिकारी, बिखेरा आत्मविश्वास का रंग
रायबरेली। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा रिया ने एक दिन की जिलाधिकारी बनकर अनूठी मिसाल कायम की। 2025-26 की हाईस्कूल परीक्षा में 95.83% अंकों के साथ जिला टॉप करने वाली रिया को डीएम हर्षिता माथुर ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली की बारीकियां सिखाईं और अधिकारियों से परिचय कराया।रिया ने डीएम कक्ष में जनसुनवाई के दौरान प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं की समस्याएं सुनीं, उन्हें आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया।
रिया का आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल देख डीएम ने उनकी जमकर सराहना की।हर्षिता माथुर ने कहा, “मिशन शक्ति का यह नवाचार बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता जगाने, उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक करने और प्रशासन से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
रिया जैसी प्रतिभाएं प्रेरणा की मिसाल हैं।” इस अवसर पर सीडीओ अर्पित उपाध्याय, डीआईओएस संजीव कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।रिया ने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह अवसर मेरे सपनों को साकार करने की दिशा में मील का पत्थर है।” यह आयोजन नारी सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है,