ऊंचाहार हत्याकांड: सरकार पीड़ित परिवार के साथ, दोषियों पर सख्त कार्रवाई—राकेश सचान

ऊंचाहार हत्याकांड: सरकार पीड़ित परिवार के साथ, दोषियों पर सख्त कार्रवाई—राकेश सचान

 

रायबरेली। ऊंचाहार में हरिओम की हत्या की गंभीर घटना पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया। शनिवार को प्रभारी मंत्री राकेश सचान, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण और विधायक ऊंचाहार डॉ. मनोज पांडेय ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया और न्याय का भरोसा दिलाया। मृतक की पत्नी संगीता को ₹6,92,500, ₹8,500 मासिक पेंशन और अन्य सहायता दी गई। उनके पिता गंगादीन को ₹6,62,500 की आर्थिक मदद प्रदान की गई।

राकेश सचान ने कहा, “यह अक्षम्य घटना है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” अब तक 21 संदिग्ध चिन्हित हुए, जिनमें 12 गिरफ्तार हैं। शेष की गिरफ्तारी जल्द होगी। दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हुई है। असीम अरुण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लिया है। गैंगस्टर एक्ट और एनएसए की कार्रवाई तेज की जाएगी।

डॉ. मनोज पांडेय ने कहा, “सरकार परिवार को न्याय दिलाएगी।” हरिओम को ड्रोन उड़ाने के शक में चोर समझकर पीटा गया था, जिससे उनकी मौत हुई। सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी उपस्थित रहे। यह कदम पीड़ितों को सांत्वना और समाज में न्याय की मजबूत छवि स्थापित करेगा।

Previous articleमिशन शक्ति 5.0: धनघटा में बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने का भव्य आयोजन
Next articleधनतेरस-दीपावली पर गोरखनाथ पुलिस सतर्क: अतिक्रमण हटवाया, इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने दी सख्त चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here