मिशन शक्ति 5.0: धनघटा में बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने का भव्य आयोजन

मिशन शक्ति 5.0: धनघटा में बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने का भव्य आयोजन

संतकबीरनगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत शनिवार को श्रीमती शंकर देई बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज, धनघटा में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना और उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने महिलाओं व छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

यह अभियान महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने का प्रतीक बना।एसपी मीना ने साइबर जागरूकता पर जोर देते हुए गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा और साइबर अपराधों पर चर्चा की। उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (पुलिस), 108 (एम्बुलेंस), 1098 (चाइल्ड लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर हेल्पलाइन) की जानकारी दी।

सरकारी योजनाओं, कानूनी अधिकारों और सशक्तिकरण पर पम्फलेट वितरित किए गए। एसपी ने कहा, “नारी सशक्तिकरण से सशक्त समाज बनेगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और अपराधमुक्त समाज हमारा लक्ष्य है।”कार्यक्रम में उत्कृष्ट छात्राओं और महिलाओं को सम्मानित किया गया, जो आत्मनिर्भरता की प्रेरणा बना।

उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने इसे जनआंदोलन बताया। क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पांडेय, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश दुबे, प्रबंधक अष्टभुजा पाठक, नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि, प्रधानाचार्य कुमकुम त्रिवेदी, शिक्षक बिंदु मती राय, नीलम पांडेय, शकुंतला यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएँ और समाजसेवी महिलाएँ उपस्थित रहीं।

Previous articleइंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कॉन्फ्रेंस: फैटी लिवर और MASLD पर चर्चा
Next articleऊंचाहार हत्याकांड: सरकार पीड़ित परिवार के साथ, दोषियों पर सख्त कार्रवाई—राकेश सचान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here