रामरति मेमोरियल हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 250 मरीजों को राहत
संतकबीरनगर। रविवार को देर शाम तक करैली स्थित रामरति मेमोरियल हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. विकास चंद्र राव और डॉ. गौरव पांडेय की देखरेख में 250 मरीजों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं। शिविर में मौसमी बुखार, डायबिटीज, टायफाइड, डेंगू, नाक-कान-गला रोग, ब्लड प्रेशर, सर्वाइकल, कंधे व पेट दर्द, बवासीर, भगंदर, हाइड्रोसील और महिला रोगों की जांच कर परामर्श दिया गया।
डॉ. विकास चंद्र राव ने बताया कि अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। शिविर में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जांच पर 50% छूट दी गई, जिससे मरीजों को काफी राहत मिली। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. अमीषा राव ने मरीजों का इलाज करते हुए उन्हें रोग के बारे में निर्भीक होकर बताने और समय पर उपचार कराने की सलाह दी।
शिविर में डॉ. विनीत कुमार शुक्ला, डॉ. समसुल हक, डॉ. मोहम्मद आलम, डॉ. अमीषा राव
डॉ एस के पांडेय सहित अन्य चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मरीजों में हुसैन, रामबरन, प्रिंस, महेश, पानमती, गोपाल पांडेय, दीपा, पुष्पा, गुड़िया आदि शामिल थे। यह आयोजन रामरति मेमोरियल हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पण को दर्शाता है, जिसने जरूरतमंदों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कीं।















