चतुर्वेदी विला में पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म, ब्राह्मणों-गरीबों को भेंट और भोज
संतकबीरनगर। पितृ पक्ष के पावन अवसर पर जिले के दक्षिणांचल स्थित चतुर्वेदी विला में सोमवार को श्राद्ध कर्म का भव्य आयोजन हुआ। धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध इस स्थान पर विद्वान पुरोहितों ने वैदिक रीति से पिंड दान और अर्पण कार्य संपन्न कराया। परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी के नेतृत्व में सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी, पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, एबीआरएल महाविद्यालय गिठिनी के प्रबंधक जनार्दन चतुर्वेदी और रत्नेश चतुर्वेदी ने श्राद्ध कर्म में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में सैकड़ों ब्राह्मणों को भोज कराया गया। पुरोहितों को अंग वस्त्र, दैनिक उपयोग की वस्तुएं और दक्षिणा भेंट की गई। सूर्या ग्रुप की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, राजन इंटरनेशनल एकेडमी बस्ती की एमडी शिखा चतुर्वेदी, और युवा पीढ़ी के दिव्येश, राजन व रजत चतुर्वेदी ने भी पुरोहितों को दक्षिणा अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। चतुर्वेदी परिवार ने आसपास के गांवों के गरीबों में अंग वस्त्र और नगदी वितरित की, साथ ही उन्हें भोजन भी कराया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अभयानंद सिंह, अजय पांडेय, पीजी कॉलेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, एसआर के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ब्रम्हशंकर भारती, प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ उपाध्याय, बृजेश कुमार चौधरी, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह आयोजन पितृ पूजा के साथ सामाजिक समरसता और दान-पुण्य की भावना को दर्शाता है।