रकुल प्रीत सिंह ने बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन, बोलीं- बुलावा आएगा तो फिर आऊंगी।
वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी दी। उन्होंने विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का पूजन-अर्चन किया और उनका आशीर्वाद लिया। यह उनका मंदिर में पहला दर्शन था। इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पूजा के बाद रकुल ने कॉरिडोर का भ्रमण भी किया और मंदिर की भव्यता की सराहना की।
मीडिया से बातचीत में रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर मन को अपार शांति और प्रसन्नता मिली है। काशी की पवित्रता और आध्यात्मिक ऊर्जा अद्भुत है। जब भी बाबा का बुलावा आएगा, मैं तुरंत काशी लौटकर आऊंगी।” उनकी श्रद्धा और उत्साह ने मंदिर में मौजूद भक्तों में भी विशेष जोश भर दिया।
रकुल की यह यात्रा उनके प्रशंसकों और स्थानीय भक्तों के बीच चर्चा का विषय रही। मंदिर प्रशासन ने उनके दर्शन को सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्था की थी। उनकी सादगी और भक्ति भाव ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, सुरक्षा कर्मी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने दर्शन प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।















