रेलवे स्टेशन पर मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रेलवे स्टेशन पर मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

गोरखपुर: गोरखपुर जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से मोबाइल लूटने वाले एक गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संतराम साहनी (पुत्र छोटकन साहनी, निवासी बैकुंठपुर, थाना परसा मलिक, जिला महाराजगंज) और प्रवेश डोम (पुत्र जवाहर डोम, निवासी नौका टोला, बगहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार) के रूप में हुई है। गिरफ्तारी गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पीपल के पेड़ के पास से की गई। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध 315 बोर तमंचा, और एक 370 बोर जिंदा कारतूस बरामद किया।

पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी सवी रत्न गौतम ने बताया कि ये शातिर लुटेरे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, ट्रेनों, और आउटर पर खड़ी गाड़ियों के आसपास घूमते थे। ये यात्रियों के हाथ पर डंडा मारकर उनका मोबाइल गिराते और उसे चुराकर फरार हो जाते थे। अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे अपने खर्चे चलाने के लिए इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जीआरपी पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई रेल यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

Previous articleखलीलाबाद में साक्षी स्टेशनर्स बुक डिपो का उद्घाटन
Next articleरीजनल स्टेडियम में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here