खलीलाबाद में साक्षी स्टेशनर्स बुक डिपो का उद्घाटन

खलीलाबाद में साक्षी स्टेशनर्स बुक डिपो का उद्घाटन
संतकबीरनगर: खलीलाबाद के मुखलिसपुर रोड, बिधियानी मोड़ पर साक्षी स्टेशनर्स बुक डिपो का उद्घाटन सोमवार पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में दुकान के प्रोपराइटर शशि शेखर राय (धीरज राय) और शशिकांत राय (दिलीप राय) ने मुख्य अतिथि जय चौबे का माला पहनाकर स्वागत किया। साक्षी स्टेशनर्स बुक डिपो का उद्देश्य स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की जरूरतों को किफायती मूल्यों पर पूरा करना है।
यहां कॉपी, किताबें, स्टेशनरी और खेलकूद के सामान उचित कीमतों पर उपलब्ध होंगे।
जय चौबे ने उद्घाटन के दौरान कहा कि यह बुक डिपो छात्रों और खेल प्रेमियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, जिससे उनकी शैक्षिक और खेल संबंधी आवश्यकताएं आसानी से पूरी हो सकेंगी। उन्होंने स्थानीय स्तर पर इस तरह के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह पहल शिक्षा और खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करेगी।
दुकान के प्रोपराइटर धीरज राय ने बताया कि साक्षी स्टेशनर्स का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण सामग्री को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराना है, ताकि हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें।उद्घाटन समारोह में मनोज राय, अजय पांडे, धीरज पांडे, युवा समाजसेवी निहाल चंद पांडेय, अंकित पाल, दुर्विजय सिंह, सुनील पाठक, संदीप सिंह, बिल्ला चौरसिया, बब्बू पांडे, मयंक सिंह, मकसूद अहमद, विशाल मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने बुक डिपो की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और इसे क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह बुक डिपो खलीलाबाद में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा।
Previous articleसदर रेलवे स्टेशन पर किन्नरों का उत्पात, आरपीएफ इंस्पेक्टर पर हमला
Next articleरेलवे स्टेशन पर मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here