भुवनी में कूड़े का अंबार, सफाई कर्मी नदारद: ग्रामीण परेशान
बस्ती। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की है, लेकिन बस्ती के सदर विकास खंड की भुवनी ग्राम सभा के ठडवा, भुवनी, और चानापार में कूड़े का ढेर और जाम नालियां स्वच्छता के दावों की पोल खोल रही हैं। गंदगी से उठती दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों का खतरा स्थानीय लोगों व राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है।
गंदगी से बिगड़ा माहौल
बरसात के कारण कूड़े से बदबू और गंदगी बढ़ गई है, जिससे गांव का माहौल दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर और जाम नालियों के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि कई महीनों से सफाई कर्मचारी गांव में नहीं दिखे, जिससे गंदगी का अंबार लग गया है।
ग्राम प्रधान की शिकायत, कोई सुनवाई नहीं
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान विमला देवी से बार-बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विमला देवी ने बताया कि आठ महीने से ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी नहीं आए हैं। उन्होंने ब्लॉक में सफाई कर्मचारी की मांग की है और तैनाती होते ही सफाई करवाने का आश्वासन दिया।
एडीओ का जवाब, कर्मचारी जिले में अटैच
सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत सहज राम ने बताया कि भुवनी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी की तैनाती है, लेकिन उसे जिले में अटैच कर दिया गया है। इस कारण सफाई कार्य प्रभावित हुआ है। उन्होंने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि ठोस कार्रवाई का इंतजार अभी बाकी है।