देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: पश्चिम बंगाल से नाबालिग बरामद, चार गिरफ्तार।

 देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: पश्चिम बंगाल से नाबालिग बरामद, चार गिरफ्तार।

 

देवरिया।

देवरिया पुलिस ने थाना महुआडीह क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में मुख्य आरोपित नरगिस खातून सहित चार अभियुक्तों—मोहम्मद अलाउद्दीन, नगमा, और आयशा बेगम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के नेतृत्व में गठित पांच टीमों, जिसमें सर्विलांस टीम भी शामिल थी, ने लोकेशन ट्रेस कर सान्ता 08 नंबर बस्ती, बर्नपुर (थाना हीरापुर, वर्धमान) में दबिश देकर यह सफलता हासिल की। 

जांच में खुलासा हुआ कि नरगिस खातून ने आठ महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग से संपर्क स्थापित किया और अपने पिता, बहन, और मां के साथ मिलकर साजिश रचकर उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया। प्रारंभिक जांच में शादी का झांसा देने की बात सामने आई है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर देवरिया लाकर रविवार को न्यायालय में पेश किया। 

एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि 6 अगस्त को पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। इस ऑपरेशन में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग और मानव तस्करी जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। जनता ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Previous articleएसपी की अपराध गोष्ठी: कानून-व्यवस्था पर सख्ती, थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश।
Next articleतिवारीपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख के आभूषण बरामद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here