एसपी की अपराध गोष्ठी: कानून-व्यवस्था पर सख्ती, थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश।

एसपी की अपराध गोष्ठी: कानून-व्यवस्था पर सख्ती, थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश।

 

कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस कार्यालय सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित कर जिले की कानून-व्यवस्था की गहन समीक्षा की। गोष्ठी में विभिन्न थानों से आए पुलिस कर्मियों के साथ सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें उनकी समस्याओं के निराकरण की प्रगति जांची गई। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थों से रोजाना संवाद करें, उनकी समस्याओं का समाधान करें और संसाधनों जैसे पंखा, लाइट, शुद्ध पेयजल, बैरक व आवासीय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करें।

 

एसपी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सख्त निर्देश जारी किए। 1 जनवरी से 31 जुलाई 2025 तक के अपराध, निरोधात्मक कार्यवाहियों और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की समीक्षा कर संबंधित थानों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। लंबित विवेचनाओं, IGRS प्रार्थना पत्रों, और कोर्ट में दाखिल होने वाले चार्जशीट/फाइनल रिपोर्ट के निस्तारण पर जोर दिया गया। महिला अपराध, विशेषकर अपहरण के मामलों में शेष अपहृताओं की सकुशल बरामदगी के लिए कड़े कदम उठाने को कहा गया। गोतस्करी के मामलों में लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

 

साथ ही, मा. न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारंट की तामीली, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत सजा दिलाने, और आगामी त्योहारों जैसे डोल मेला, कृष्णजन्माष्टमी, और चेहल्लुम की तैयारियों की समीक्षा की गई। साइबर थाना/सेल की शिकायतों और पुलिस कार्यालय के गोश्वारा रजिस्टर को अद्यतन करने के निर्देश भी दिए गए। एसपी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी थानों को तत्पर रहना होगा।

Previous articleबस्ती में बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़: 5 गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिल बरामद।
Next articleदेवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी: पश्चिम बंगाल से नाबालिग बरामद, चार गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here