कासगंज SP का सख्त एक्शन: SPG टीम भंग, 8 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर।
कासगंज।। कासगंज में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए SPG टीम को भंग कर दिया। यह कार्रवाई व्यापारी अजय वर्मा से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गोपनीय जांच के बाद की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर 8 पुलिसकर्मियों—मुख्य आरक्षी बाबू सिंह, आरक्षी ब्रज मोहन, मुख्य आरक्षी दिनेश रावत, मुख्य आरक्षी गिर्राज यादव, आरक्षी राकेश चौधरी, आरक्षी प्रवेन्द्र कुमार, आरक्षी राहुल चौधरी और चालक राजेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया गया।
इससे पहले, थाना पटियाली के इंस्पेक्टर रामवकील, SOG प्रभारी विनय शर्मा, सिपाही पवन और सोबरन सिंह को रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। SP की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का स्पष्ट संदेश दिया है। SOG टीम के भंग होने के बाद अब नई टीम के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है। यह कदम न केवल पुलिस बल में अनुशासन को बढ़ावा देगा, बल्कि जनता के बीच विश्वास भी मजबूत करेगा।