रक्षाबंधन की अनूठी पहल: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पुलिस को बांधी राखी।
सोनभद्र।।, बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पुलिस लाइन चुर्क में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एक भावपूर्ण आयोजन में क्षेत्राधिकारी (CO) सदर रणधीर कुमार मिश्रा और पुलिस जवानों को रक्षा सूत्र बांधा। इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के सुरक्षित, सशक्त और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जिससे वहां उपस्थित सभी के बीच स्नेह और विश्वास का माहौल बन गया।
क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा ने इस हृदयस्पर्शी पहल के लिए महिलाओं का आभार जताते हुए कहा, “रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आपसी विश्वास, प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है। जब समाज की माताएं-बहनें हमें राखी बांधती हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्यबोध को और मजबूत करता है। हम जनता की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भरोसा दिलाया कि मातृशक्ति का सम्मान उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हम समाज की सेवा, सुरक्षा और सम्मान के लिए हर पल कटिबद्ध हैं।” इस आयोजन ने पुलिस और समुदाय के बीच एकता और विश्वास की मिसाल पेश की।
यह अनूठी पहल न केवल रक्षाबंधन की पारंपरिक भावना को जीवंत करती है, बल्कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सामाजिक सक्रियता और पुलिस के प्रति उनके स्नेह को भी दर्शाती है। भावपूर्ण माहौल में संपन्न हुए इस कार्यक्रम ने सोनभद्र में सामुदायिक सौहार्द और पुलिस-जनता के बीच मजबूत रिश्ते की नींव को और सुदृढ़ किया।















