त्योहारों पर अश्लील गानों पर सख्ती: डीएम ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
कुशीनगर।। आगामी त्योहारों रक्षाबंधन, चेहल्लुम और जन्माष्टमी को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए कुशीनगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान अश्लील, भड़काऊ या आपत्तिजनक गानों का सार्वजनिक प्रसारण पूरी तरह प्रतिबंधित है। डीजे और साउंड सिस्टम संचालकों को स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना, एफआईआर और उपकरण जब्ती की कड़ी कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक में तहसील और थानावार रिपोर्ट के आधार पर निर्देश दिए कि धार्मिक सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की, “त्योहारों को परंपरागत भाईचारे के साथ मनाएं। अश्लील या समाज में तनाव पैदा करने वाले गानों से बचें।” उन्होंने अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों को चेतावनी दी कि ऐसे कृत्यों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन सभी त्योहारों को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। थानों और तहसीलों को सतर्क रहने, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय निवासी रामनाथ ने कहा, “यह कदम स्वागत योग्य है। अश्लील गाने त्योहारों की पवित्रता को नुकसान पहुंचाते हैं।” प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की है, ताकि कुशीनगर में त्योहारों का उत्साह सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा सके।