स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के लिए एकदिवसीय कार्यशाला, सिटीजन फीडबैक पर जोर।
गोरखपुर। सोमवार को उपनिदेशक (पंचायत), गोरखपुर मंडल की अध्यक्षता में एनेक्सी भवन के सभागार में “स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025” (SSG 2025) पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में मंडल के सभी जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), मंडल व जिला कंसलटेंट (SBM-G), और खंड प्रेरक शामिल हुए।
उपनिदेशक ने प्रतिभागियों को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सभी अवयवों पर मानक के अनुरूप कार्य पूर्ण करने, निर्मित संसाधनों की कार्यक्षमता और संचालन पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। स्टेट कंसलटेंट ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी ने SSG 2025, ODF स्थायित्व, और ठोस-तरल कचरा प्रबंधन (SLWM) के कार्यों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने ग्रामीण स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी और सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर जोर दिया।
जिला पंचायत राज अधिकारियों और कंसलटेंट्स ने SSG 2025 के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसमें गौशालाओं, सामुदायिक शौचालयों, और कचरा निस्तारण इकाइयों की कार्यक्षमता पर विशेष ध्यान दिया गया। खंड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता संसाधनों के संचालन में आने वाली चुनौतियों और समाधानों पर चर्चा की।
कार्यशाला में सिटीजन फीडबैक को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। उपनिदेशक ने सभी अधिकारियों को ग्रामीण समुदायों से अधिकतम फीडबैक सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। अंत में, प्रश्नोत्तरी सत्र के माध्यम से प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। यह कार्यशाला स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को गोरखपुर मंडल में प्रभावी ढंग से लागू करने और SSG 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।















