गोण्डा: एसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स से किया संवाद, सुविधाओं का लिया जायजा

गोण्डा: एसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स से किया संवाद, सुविधाओं का लिया जायजा

गोण्डा, : पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोण्डा विनीत जायसवाल ने बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में जेटीसी (ज्वॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स) के लिए आए आरक्षी भर्ती-2023 के प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद किया। उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति जानी और कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, जनसेवा व पुलिस कार्य की मूल अवधारणाओं पर जोर दिया। 

एसपी ने रिक्रूट्स को संबोधित करते हुए कहा, “आप उत्तर प्रदेश पुलिस का भविष्य हैं। यह प्रशिक्षण न केवल शारीरिक दक्षता के लिए है, बल्कि आपको संवेदनशील और समाजोन्मुख पुलिसकर्मी बनाना है।” रिक्रूट्स ने गोण्डा में सकारात्मक और प्रेरणादायक प्रशिक्षण वातावरण की सराहना की। 

संवाद के बाद एसपी ने बैरक, मेस, शौचालय, पेयजल और स्वच्छता व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। कुछ बैरकों में साफ-सफाई और पेयजल की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत बताई। उन्होंने मेस में पोषणयुक्त भोजन और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रतिसार निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व्यवस्थाओं और निरंतर निगरानी के लिए कहा गया ताकि रिक्रूट्स को कोई असुविधा न हो। 

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, प्रशिक्षु उपाधीक्षक मयंक मिश्रा, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह पहल रिक्रूट्स को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

Previous articleडीआईजी-एसएसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स की व्यवस्था का लिया जायजा।
Next articleमहापौर के कर-कमलों से बेटियों को सौंपी आत्मनिर्भरता की सवारी — रोटरी क्लब गोरखपुर का प्रेरक उपक्रम “साइकिल से स्कूल, सपनों की ओर: रोटरी क्लब ने बेटियों को दी नई उड़ान”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here