डीआईजी-एसएसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स की व्यवस्था का लिया जायजा।

 डीआईजी-एसएसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स की व्यवस्था का लिया जायजा।

 

गोरखपुर, : पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) गोरखपुर परिक्षेत्र एस. चन्नाप्पा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरन नय्यर ने मंगलवार को पुलिस लाइन में ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर (जेटीसी) के लिए आए 1304 रिक्रूट्स की आमद और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों, मेस, रहने-खाने की सुविधाओं, पेयजल, और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, और जेटीसी प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए कि रिक्रूट्स को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। 

इन 1304 रिक्रूट्स को एक माह तक जेटीसी में पुलिसिंग की बुनियादी बारीकियां सिखाई जाएंगी। प्रशिक्षण में बुनियादी अनुशासन, यूनिफॉर्म और रैंक की पहचान, अफसरों के सामने पेश होने का तौर-तरीका, पीटी, परेड, ड्रिल, दौड़, फॉल-इन, प्लाटून और स्क्वाड गठन जैसे विषय शामिल हैं। यह प्रशिक्षण गृह जनपद के रिक्रूट्स के लिए आयोजित किया गया है, जो पुलिस सेवा में प्रवेश से पहले आवश्यक कौशल और अनुशासन सीखेंगे। 

डीआईजी चन्नाप्पा ने रिक्रूट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, मेहनत और समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण पुलिसिंग की नींव तैयार करता है, जो भविष्य में उनकी कार्यकुशलता को बढ़ाएगा। एसएसपी नय्यर ने भी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और अधिकारियों को रिक्रूट्स की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा। 

प्रशिक्षण के बाद 17 जुलाई 2025 से रिक्रूट्स को रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) के लिए रवाना किया जाएगा, जहां उनकी आगे की ट्रेनिंग होगी। डीआईजी और एसएसपी की इस सक्रियता से रिक्रूट्स को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण और सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। यह कदम यूपी पुलिस को और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। 

Previous articleबस्ती: डीआईजी ने की अपराध समीक्षा, दिए कड़े निर्देश।
Next articleगोण्डा: एसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स से किया संवाद, सुविधाओं का लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here