बस्ती: डीआईजी ने की अपराध समीक्षा, दिए कड़े निर्देश।

बस्ती: डीआईजी ने की अपराध समीक्षा, दिए कड़े निर्देश।

 

बस्ती,  पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की मौजूदगी में अपराध समीक्षा गोष्ठी की। इस दौरान सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर उनके क्षेत्रों की जानकारी ली गई। 

डीआईजी ने जनपद में अपराधों की स्थिति की समीक्षा कर थाना प्रभारियों को छोटे-बड़े अपराधों पर सतर्कता बरतने और रोकथाम पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग सुधारने, जनशिकायतों का गंभीरता से निपटारा करने, बाढ़ से निपटने की पूर्व तैयारी, महिला अपराधों और गोकशी के मामलों में कठोर कार्रवाई करने, साथ ही जेटीसी/आरटीसी प्रशिक्षण की बेहतर तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। 

उन्होंने एसपी बस्ती को उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत करने और लापरवाही बरतने वालों को दंडित करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने डीजीपी के सभी आदेशों और दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस कार्यालय और अन्य शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे। यह समीक्षा कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। 

Previous articleडीआईजी बस्ती का पुलिस लाइन निरीक्षण, रिक्रूट्स से संवाद।
Next articleडीआईजी-एसएसपी ने जेटीसी रिक्रूट्स की व्यवस्था का लिया जायजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here