तामेश्वरनाथ गया किशोर नहीं पहुंचा घर
उत्तर प्रदेश/संतकबीरनगर। खलीलाबाद विकास खंड के गिरधरपुर गांव के टोला बनपुरवा निवासी रामानंद का 16 वर्षीय लड़का पतिराम 10 जून को तामेश्वरनाथ गया था, लेकिन तब से घर नहीं लौटा है। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। किशोर के बाबा राम अचल ने बताया कि पतिराम 10 जून को तामेश्वरनाथ जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन तब से वह गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है।