प्रचंड गर्मी: महावीर छपरा चौराहा सन्नाटे में डूबा।
गोरखपुर, भीषण गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। महावीर छपरा चौराहे पर दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहता है, क्योंकि प्रचंड तापमान के कारण लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक तेज धूप और गर्मी की वजह से सड़कें और चौराहे वीरान हो रहे हैं। इस दौरान महावीर छपरा चौराहे की अधिकतर दुकानें बंद नजर आती हैं, क्योंकि ग्राहकों का आना-जाना लगभग ठप हो गया है।
स्थानीय दुकानदारों जय हिंद, शिवम, मेजर, और बलवंत ने बताया कि चिलचिलाती धूप के कारण दिन में ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे। इससे उनकी बिक्री में भारी कमी आई है। दुकानदारों का कहना है कि गर्मी की तीव्रता ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है, जिसका सीधा असर उनके कारोबार पर पड़ रहा है।
महावीर छपरा, ककराखोर, और सेवई जैसे चौराहों पर पीने के पानी की कोई सार्वजनिक व्यवस्था न होने से राहगीरों को और मुश्किल हो रही है। लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है, जो आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चौराहों पर प्याऊ या पीने के पानी की व्यवस्था की जाए, ताकि गर्मी में राहत मिल सके।
यह भीषण गर्मी न केवल आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि छोटे व्यापारियों की आजीविका पर भी संकट ला रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत की कोई संभावना नहीं जताई है। ऐसे में लोगों से अपील की जा रही है कि वे गर्मी से बचाव के लिए सावधानी बरतें, पर्याप्त पानी पिएं, और दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। यह स्थिति गोरखपुर के अन्य इलाकों में भी कमोबेश एक जैसी है, जहां गर्मी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।