डीआईजी बस्ती ने ढेबरुआ थाने का किया निरीक्षण, ऑपरेशन कवच को बढ़ावा।

डीआईजी बस्ती ने ढेबरुआ थाने का किया निरीक्षण, ऑपरेशन कवच को बढ़ावा।

 

बस्ती: पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र संजीव त्यागी ने सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के साथ ढेबरुआ थाने का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, बंदीगृह, और परिसर का निरीक्षण किया। डीआईजी ने थाने की साफ-सफाई, शौचालय, कार्यालय, और रजिस्टरों में प्रविष्टियों के नियमित अंकन के लिए कड़े निर्देश दिए। 

शासन की मंशा के अनुरूप “ऑपरेशन कवच” के तहत भारत-नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में गठित “ग्राम सुरक्षा समितियों” के साथ गोष्ठी की गई। डीआईजी ने समिति के अध्यक्ष, सचिव, और सदस्यों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति जागरूक किया। उन्हें नव धनाढ्य, संदिग्ध व्यक्तियों, और देश-विरोधी गतिविधियों से जुड़े लोगों की जानकारी साझा करने तथा ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया। 

डीआईजी ने शोहरतगढ़ सर्किल के सभी पुलिस अधिकारियों और विवेचकों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद, खुनुवा भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचकर पुलिस, एसएसबी, और कस्टम अधिकारियों के साथ फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। यह भ्रमण और गोष्ठी सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीणों को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ऑपरेशन कवच के तहत ग्राम सुरक्षा समितियों का गठन और सक्रियता देश-विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायक सिद्ध होगी।

Previous articleशाही ग्लोबल हॉस्पिटल: 11 बच्चों को मुफ्त हृदय सर्जरी।
Next articleप्रचंड गर्मी: महावीर छपरा चौराहा सन्नाटे में डूबा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here