शाही ग्लोबल हॉस्पिटल: 11 बच्चों को मुफ्त हृदय सर्जरी।
गोरखपुर, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, तारामंडल में बुधवार को पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी कैंप का आयोजन हुआ। दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी प्रमुख डॉ. नीरज अवस्थी ने 39 बच्चों की हृदय जांच की। जांच में 11 बच्चों को हृदय सर्जरी की जरूरत पाई गई।
हॉस्पिटल ने इन बच्चों की सूची तैयार कर निःशुल्क सर्जरी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डॉ. शिवशंकर शाही, हॉस्पिटल के निदेशक, ने बताया कि इस नेक कार्य में एनजीओ, मुख्यमंत्री निधि, विधायक निधि, और समाजसेवियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाही ग्लोबल हॉस्पिटल अब तक 600 से अधिक बच्चों की मुफ्त हृदय सर्जरी कर चुका है, और सभी बच्चे स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
डॉ. शाही ने बताया कि यह कैंप जन्मजात हृदय रोगों की समय पर पहचान और उपचार के लिए आयोजित किया गया। हृदय सर्जरी एक महंगी प्रक्रिया है, लेकिन हॉस्पिटल का लक्ष्य हर जरूरतमंद बच्चे को मुफ्त इलाज देना है। कैंप में आए परिजनों ने हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना की और डॉ. अवस्थी की विशेषज्ञता को बच्चों के लिए वरदान बताया।
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाता है, बल्कि सामाजिक एकजुटता और मानवता को भी बढ़ावा देता है। डॉ. शाही ने सभी सहयोगियों, दानदाताओं, और एनजीओ के प्रति आभार जताया, जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया। शाही ग्लोबल हॉस्पिटल की यह पहल गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह कैंप उन परिवारों के लिए उम्मीद की किरण है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपने बच्चों का इलाज नहीं करा पाते। हॉस्पिटल ने भविष्य में भी ऐसे कैंप आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को स्वस्थ जीवन मिल सके।















