गोंडा में गंगा दशहरा और बकरीद के लिए पुलिस सजग, पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा।
गोंडा: को आगामी गंगा दशहरा और बकरीद पर्व को देखते हुए जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों, प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर उन्होंने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत की, उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और त्योहार को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने, अफवाहों पर ध्यान न देने, अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने और आमजन में सुरक्षा का भाव बनाए रखने के निर्देश दिए। पर्व के दौरान किसी भी अव्यवस्था या आपात स्थिति से निपटने के लिए क्यूआरटी, पीआरवी, सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा संसाधनों को सक्रिय कर दिया गया है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहार के दौरान शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की विशेष टीम ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप्स सहित सभी प्लेटफॉर्म्स पर 24 घंटे निगरानी कर रही है। आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले या आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से ऐसे कंटेंट शेयर करने से बचने की अपील की।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। यह कदम गोंडा में त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।