डीआईजी चन्नप्पा की सख्ती: अपराध नियंत्रण और शत-प्रतिशत खुलासा पहली प्राथमिकता।

डीआईजी चन्नप्पा की सख्ती: अपराध नियंत्रण और शत-प्रतिशत खुलासा पहली प्राथमिकता।

 

गोरखपुर: मंगलवार को नवागत पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) शिवा शिम्पी चनप्पा ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर, सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। डीआईजी ने अपराध और अपराधियों पर काबू को पहली प्राथमिकता बताते हुए आगामी त्योहारों के लिए पीस कमेटी और धर्माचार्यों के साथ बैठकें सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने चोरी और नकबजनी रोकने के लिए पिकेट गश्त बढ़ाने, प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने, और सभी मामलों में शत-प्रतिशत खुलासा व संपत्ति बरामदगी के निर्देश दिए। गंभीर घटनाओं में घटनास्थल का तत्काल निरीक्षण, सामूहिक विवादों का त्वरित समाधान, और थानों में वाहनों व माल का निस्तारण करने को कहा। डीआईजी ने IGRS शिकायतों, फरियादियों और महिला उत्पीड़न मामलों का समयबद्ध निस्तारण, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस, और माफिया व टॉप-10 अपराधियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती का आदेश दिया।

उन्होंने लंबित विभागीय जांचों को समय-सीमा में निपटाने और हाईकोर्ट के नोटिस, समन, वारंट की तामीली के लिए विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए। डीआईजी ने थानों में पीड़ितों के साथ शालीन व्यवहार, उनकी शिकायतों पर त्वरित कानूनी कार्रवाई, और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। 

बैठक में एसएसपी राज करन नय्यर, एसपी नगर अभिनव त्यागी, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार, एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी क्राइम सुधीर जायसवाल, एसपी मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और शाखा प्रभारी मौजूद रहे। यह बैठक गोरखपुर रेंज में अपराध नियंत्रण और जनसेवा को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Previous articleगोरखपुर के मुंडेरा बाजार, सरदारनगर की बिजली आपूर्ति कल रहेगी बाधित।
Next articleज्येष्ठ मंगल पर बालाजी हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ, विधायकों ने बांटा प्रसाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here