देवरिया में पुलिस फेरबदल, नए अधिकारी-कर्मी तैनात।
देवरिया: मंगलवार को देवरिया जिले में पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए, जिसके तहत कई पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इस बदलाव का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करना है।
थाना मदनपुर से सात पुलिस कर्मियों—हेड कांस्टेबल अवधेश चौधरी, कांस्टेबल दीपक गौड़, अरमान अंसारी, चंदन कुमार गौड़, राजकुमार, चंचल यादव, और विशाल जायसवाल को पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं, पुलिस लाइन से हेड कांस्टेबल धनंजय सिंह, कमलेश सिंह यादव, और कांस्टेबल विश्व भारती, अंकित पाण्डेय, सचिन कुमार, अनूप, और अमित यादव को थाना मदनपुर में तैनात किया गया। इसके अलावा, कांस्टेबल इस्तियाक हुसैन और गुलशन सोनकर को पुलिस लाइन और बघौचघाट से थाना कोतवाली, कांस्टेबल सोनू यादव को प्रधान लिपिक कार्यालय से बघौचघाट, और कांस्टेबल श्यामकुंवर को पुलिस लाइन से थाना सलेमपुर स्थानांतरित किया गया।
उपनिरीक्षकों में शैलेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी पथरदेवा, थाना तरकुलवा से पुलिस लाइन, केशव कुमार मौर्य को थाना तरकुलवा से चौकी प्रभारी पथरदेवा, विनोद कुमार राय को थाना मदनपुर से पुलिस लाइन, रामप्यारे सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना मदनपुर, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय को पुलिस लाइन से थाना खुखुन्दू, विवेक यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली, वीरेंद्र कुशवाहा को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना श्रीरामपुर, और रविंद्र सिंह को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना लार नियुक्त किया गया।
क्षेत्राधिकारियों में अंशुमन श्रीवास्तव को रुद्रपुर से बरहज स्थानांतरित किया गया, जहां वे बरहज, मईल, भलुअनी, और सुरौली थानों का पर्यवेक्षण करेंगे। नवागंतुक पुलिस उपाधीक्षक हरि राम यादव को क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर बनाया गया, जिनके पास रुद्रपुर, गौरीबाजार, मदनपुर, और एकौना थानों का जिम्मा होगा। यह तबादला जिले में प्रशासनिक दक्षता और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।