कासगंज का आधुनिक गांव की तर्ज पर पूरे प्रदेश में लागू होगा 

 

कासगंज का आधुनिक गांव की तर्ज पर पूरे प्रदेश में लागू होगा

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। स्मार्ट क्लासेज, कैमरे, पक्की सड़कें, सोलर लाइट, ओपेन जिम, वाईफाई, बेहतर कचरा प्रबंधन । कहने को तो गांव लेकिन सुविधाएं शहरों जैसी….इसी लक्ष्य के साथ जब कासगंज के तीन गांवों को आधुनिक बनाने काम शुरू हुआ तो देखते ही और आधुनिक गांव विकसित करें।

कासगंज के तीन नगला सेडू, भुजपुरा, व धुवियाई अब आधुनिक गांवों में तब्दील होकर हर जगह चर्चा का विषय बना हैं।

मुख्य सचिव ने इस पहल को सराहनीय बताते हुए तय किया कि अन्य जिलों के जिलाधिकारी भी इसी तर्ज पर अपने जिलों में पहले चरण में कुछ गांवों का चयन करेंगे।

इन गांव में है बेहतर सुविधाएं 

अत्याधुनिक सड़कें, फ्री वाईफाई,ओपन जिम की बनेगा।

इस पहल के पीछे कासगंज की डीएम हर्षिता माथुर हैं, जिन्होंने पहले सर्वे करा समग्र ग्राम व आदर्श ग्राम योजना से आगे बढ़कर इसे आधुनिक गांव बनाने का काम शुरू कराया। पहले कमियों की पहचान की। फिर खर्च का आकलन किया। इसके बाद फंड का इंतजाम किया गया। लाभार्थियों को चिन्हित किया गया।

Previous articleलघु कथा #दरिया -ए -इश्क़ #स्वाभिमान से बड़ा नहीं होता प्रेम.
Next articleलेखपालों ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here