उत्तर प्रदेश गोरखपुर/गोरखपुर के गोला में लेखपाल संघ तहसील ईकाई ने लेखपाल पर हमला करने वाले प्रधान की गिरफ्तारी ना होने से शनिवार को तहसील क्षेत्र में थाना दिवस का बहिष्कार किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई । लेखपाल संघ के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर लेखपाल संघ के द्वारा पत्रक देकर विकास खंड उरूवा के ग्राम सभा मुबारकपुर के हल्का लेखपाल पर हमला करने वाले ग्राम प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों की गिरफ्तारी करने की मांग की। ऐसा ना करने पर थाना दिवस के बहिष्कार की चेतावनी दी। मुकदमा लिखे जाने के तकरीबन दो सप्ताह बाद भी एक भी गिरफ्तारी ना होने से लेखपाल संघ ने शनिवार को थाना दिवस का बहिष्कार किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार करने की मांग की।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने उपजिलाधिकारी गोला को ज्ञापन भी दिया। कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर थाना दिवस का बहिष्कार किया जा रहा है। अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो तहसील दिवस के साथ कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा।
पूरा मामला जानने के लिए नीचे पढ़ें
27 मई को हल्का लेखपाल सुरेंद्र नारायण सरकारी कार्य से मुबारकपुर गये हुए थे। वहां पर ग्राम प्रधान सोनू खान, रियाजुद्दीन, बबलू खान, अमीर खान, सदरुद्दीन, मोहम्मद आबिद व एक अज्ञात व्यक्ति ने लेखपाल से मारपीट की। एक दिन बाद 28 मई को आरोपियों पर मुकदमा हुआ, लेकिन गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। सीओ गोला अजय कुमार सिंह ने कहा कि लेखपालों से समय मांगा गया है। गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।