देवरिया हादसा: टीनशेड में करंट से 3 की मौत, 5 झुलसे।
देवरिया,
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के जनुआ गांव में शुक्रवार शाम 5 बजे टीनशेड लगाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कृष्ण बिहारी पांडेय के घर टीनशेड लगाते समय लोहे की पाइप में अचानक करंट उतरने से 8 लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से झुलस गए।
घायलों को तुरंत लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉ. बी.वी. सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों की पहचान पवन कुशवाहा (18), सेना के जवान मोनू (27) और शिवम (22) के रूप में हुई। घायलों में वेद प्रकाश पांडेय (22), अजय रजत (22), जय शंकर शर्मा (25), त्रिभुवन पांडेय (45) और कृष्ण बिहारी पांडेय (50) शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि लोहे का पोल बिजली के तार से छूने के कारण यह हादसा हुआ। तीन लोग सीएचसी और दो मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। डीएम और एसपी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उचित इलाज के निर्देश दिए।
18 दिन बाद थी शादी, टूटा परिवार
मृतक मोनू, जो सेना में जवान थे, अपनी बहन की शादी के लिए छुट्टी पर आए थे। शादी 18 दिन बाद होनी थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश है और मुआवजे की मांग उठ रही है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।