मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में लापरवाही पर मंडलायुक्त सख्त
गोरखपुर और देवरिया के उपायुक्त उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी
गोरखपुर। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने आयुक्त सभागार में आयोजित मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान जनपद गोरखपुर और देवरिया में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने दोनों जनपदों के उपायुक्त उद्योग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का कड़ा निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने स्पष्ट किया कि इस महत्वाकांक्षी योजना में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में उद्योग विभाग के कार्यों को गति देने और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन देने पर जोर दिया गया।















