संदीप को ढूंढने में करें मदद
गोरखपुर: गुमशुदा संदीप चौहान की तलाश जारी
25 वर्षीय संदीप चौहान, पिता स्व. अन्याश चौहान, 4 मार्च 2025 से ग्राम डुमरी खास (जमुनहिया टोला), थाना चौरीचौरा, गोरखपुर से लापता है। गोरे रंग, 5 फीट 4 इंच कद का यह युवक नीला लोअर और नीली धारीदार ऊनी टी-शर्ट पहने था। संदीप थोड़ा मंदबुद्धि है और उसका इलाज चल रहा है। दाएं हाथ पर “संदीप चौहान” नाम गुदा है। कोई भी जानकारी मिले तो 7524963682 पर संपर्क करें।