मुखलिसपुर ओवर ब्रिज से गिर कर युवक की मौत- घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था युवक।
– ओवरब्रिज के बीम पर मिले मोबाइल से हुई पहचान
– दो भाईयों में बड़ा था हिमांशु उर्फ विशाल
– पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
—————————————————
संतकबीरनगर,। खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर ओवर ब्रिज से गिर कर एक युवक की मौत हो गई। ओवरब्रिज के बीम पर मिले मोबाइल से युवक की पहचान महुली थाना क्षेत्र के घोरही निवासी हिमांशु उर्फ विशाल पुत्र गिरजेश पांडेय के रुप में हुई। बुधवार की शाम को युवक घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। गुरूवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम हाऊस आए लोग युवक की मौत को लेकर गमगीन थे।
महुली क्षेत्र के घोरही गांव निवासी पीड़ित पिता गिरजेश पांडेय ने बताया कि उसका बड़ा 26 वर्षीय बेटा हिमांशु उर्फ विशाल पांडेय तीन साल से दिल्ली में रह कर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बेटा हिमांशु दिल्ली जाने के लिए बुधवार की शाम करीब पांच बजे घर से निकला था। गुरुवार की सुबह पुलिस ने बेटे हिमांशु का शव खलीलाबाद के मुखलिसपुर क्रासिंग के पास पड़े होने की सूचना दी। जहां जाने पर पता चला कि बेटे की ओवर ब्रिज से गिर जाने से मौत हो गई। उसके दो बेटों में हिमांशु बड़ा था। बेटे की मौत से मां पुनीता का रो- रो कर बुरा हाल था। चौकी इंचार्ज बरदहिया ललित कांत यादव ने बताया कि मुखलिसपुरो ओवर ब्रिज के बीम पर युवक का बैग और मोबाइल मिला। मोबाइल से ही युवक की पहचान हुई और पीड़ित परिजन पहुंच कर शव के शिनाख्त की पुष्टि किए। जांच से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ओवर ब्रिज के बीम पर सोने का प्रयास कर रहा था और नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया गया।















