उधार देने से मना करने पर महिला को धमकाया, बेटे का फोड़ा सिर।

उधार देने से मना करने पर महिला को धमकाया, बेटे का फोड़ा सिर।

संतकबीरनगर।।
कोतवाली क्षेत्र के चकदही में उधार सामान देने से मना कर पर महिला को धमकाया और उसके बेटे को पंच से मार कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में बुधवार की शाम को आरोपी सगे दो भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चकदही निवासी लालचंद पुत्र राम अवध का आरोप है कि उसकी गांव में किराने की दुकान है। गांव के रहने वाले अभय अपने भाई रवि के साथ आठ-नौ बजे रात में शराब पीकर उसकी दुकान पर आए। उसकी मां गेना देवी से उधार सामान की मांग की। मां ने जब उधार सामान देने से मना किया तो अभय व रवि अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। जब उसने बीच-बचाव करने की कोशिश किया तो दोनों लोग मिलकर उसे पंच से मार कर सिर फोड़ दिए। आरोप है कि लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। एसएसआई राजेश दूबे ने बताया कि आरोपी सगे भाई अभय और रवि के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Previous articleतस्करों ने बदला ट्रेंड,हाईवे के रास्ते बिहार ले जा रहे अवैध शराब 
Next articleबंद कमरे में फंदे से लटक कर युवती ने दी जान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here